Featured post

Most Famous Hindi Inspirational Story | समस्या | पंचतंत्र कहानी

               समस्या ( Inspirational Story )

क बार की बात है एक व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए दूसरे सेठ से ब्याज पे पैसे मांग लेता हैं । पर व्यापारी का व्यापार डूब जाता हैं वो नुकसान मे चला जाता हैं और दूसरी तरफ उसके लिए हुये पैसो का ब्याज भी चल रहा होता हैं । 


सेठ को जब ये बात पता चलती है तो वो व्यापारी के ऊपर पैसे जल्दी देने का दबाव बनाता हैं । सेठ को पता चल गया था की व्यापारी अब उसके पैसे वापस करने मे असमर्थ है । व्यापारी की एक सुंदर बेटी भी थी तो सेठ व्यापारी से कहता है अगर तुम अपनी बेटी की शादी मुझसे करा दोगे तो मैं तुम्हारा सारा कर्ज माफ कर दूंगा । उसकी बेटी 20 साल की होती है वही दूसरी तरफ सेठ 40 साल का होता है । 

व्यापारी अपनी बेटी को ये सारी बात बताता है अब उसकी बेटी के पास दो ही रास्ते होते हैं , 

पहला , या तो वह सेठ से शादी करके अपने पिता को कर्ज से मुक्त करा दे  

और दूसरा शादी से इंकार करके , अपने पिता को कर्ज मे बना रहने दे । 



बेटी घबराह गयी थी फिर काफी सोचने के बाद बेटी एक शर्त रखती है की वो एक थेले मे दो गोलियां डालेगी , जिसमे एक गोली पीले रंग की और दूसरी लाल रंग की । और फिर वो थेले मे से एक गोली निकलेगी अगर वो गोली लाल रंग की निकली तो , सेठ बेटी के साथ शादी करेगा और कर्ज भी माफ करेगा और अगर पीले रंग की निकली तो सेठ व्यापारी की बेटी से शादी नही करेगा और कर्ज भी माफ कर देगा । 

सेठ ने यह शर्त मान ली और उसने एक थेला लिया पर उसमे दोनों ही पीले रंग की गोली दाल दी यह उसकी बेटी ने दूर से देख लिया पर पिता की मजबुरी के कारण किसी को बता न पायी । जब थेले मे से गोली निकालने की बारी आई तब बेटी बहुत ही डरी हुई थी क्योकि यह उसके भविष्य का सवाल भी था फिर अंतिम समय मे उसकी बेटी के मन मे एक ख्याल आया और उसने थेले मे से एक गोली निकाल के पास वाली नाली मे दाल दी ,

फिर बेटी मासूम बंके कहती है की मुझे माफ कीजिएगा मुझसे गलती से गोली गिर गयी और बोलती है की कोई नही अगर थेले में पीली गोली बची हैं तो मैंने जरूर लाल उठाई होगी और अगर लाल बची है तो मीने पीली उठाई होगी । व्यापारी जल्दी से थेले मे से दूसरी गोली निकलता है जो की पीले रंग की थी । 

पिता खुश होकर कहता है बेटा तुमने लाल रंग की गोली उठाई थी । सेठ शांत रहा क्योकि अगर वो बताता की दोनों ही पीले रंग की है तो उसकी चोरी साफ साफ पकड़ी जाती ।  

सीख : हमे हमेशा बड़ी से बड़ी समस्या से भागने की बजाए सइयम से काम लेना चाहिए 

 इस पूरी कहानी के माध्यम से आप सबको यह बताया जा रहा है की , हमे हमेशा अपने जीवन मे कभी भी हार नही माननी चाहिए , भले ही समस्या बहुत ही ज्यादा बड़ी क्यो न हो । हर समस्या के बहुत सारे समाधान होते ही होते है , बस हमे शांत मन से एक सही समाधान खोजना है । अक्सर ऐसी बड़ी - बड़ी समस्याओ में लोग कभी कभार बहुत परेशान होकर आत्महत्या जैसे बड़े - बड़े  कदम भी उठा लेते हैं । ऐसी बड़ी समस्या मे हमे सबसे पहले तो अपने मन को पूरी तरह शांत करके धीमे विचार से सोचना चाहिए और संभव हो तो अपने माता - पिता से या किसी करीबी से सलाह भी ले लेनी चाहिए । 

Stay tuned and follow this blog 

Read more stories like this

Why these types of stories are getting famous nowdays ?

e books vs real books 

Comments