Featured post

बूढ़े का पर्स | Old Man Purse | hindi very short funny story | Panchtantra Kahani

एक बहुत बूढ़ा आदमी बस मे कही जा रहा था कि तभी किसि जेबकत्रे ने उसका पर्स चोरी कर लिया। जब उस बूढ़े को इसका अहसास हुआ तो वह बुलंद अवाज में ज़ोर से बोला - "जीस किसी ने भी मेरा पर्स चुराया है चुपचप वापस कर दे वरना ... आज फिर से वही होगा जो सन 80 मैं हुआ था !" कोइ भी यात्री कुछ भी नही बोली मगर बूढ़े ने हार नही मानी । वो बस में बार-बार घूम-घूम कर यह कहता रहा - " चुपचाप मेरा पर्स वापस कर दो वरना आज फिर वही होगा जो सन 80 मैं हुआ था ! " अखिर बस मे एक लड़के ने पर्स फेक कर चलती बस से उतर गया ।
बूढ़े न चुपचाप अपना पर्स उठाया और आपनी जगह वापस बेठ गया । एक युवक ने से ओर न रहा गाया और अंत मे उसने यह पूछ ही लिया कि - " आखीर उस सन 80 मैं ऐसा क्या हुआ था ? " बूढ़े ने बताया - “ सन 80 में किसी ने इस ही प्रकार मेरा प्यारा बस मे पर्स चुरा लिया था | फिर क्या मुझे पैदल ही घर जाना पड़ा ये तो ऐसे मे उसे डराने के लिए कह रहा था | उसकी यह बात असकर बस मे सब हस हस कर सभी लोग लोट पोट हो गए |

Comments