Featured post

Hindi very short intresting story | हिरन की दशा | Panchtantra Stories

                                       हिरन की दशा 

एक बार की बात है एक जंगल मे एक हिरन रहती थी ।  हिरन घर्भवती भी थी । उस जंगल मे काफी सारे जंगली जानवर रहते थे ।  


इसी कारण हिरन यह चाहती थी की वो अपने बच्चे को किसी शूरक्षित जगह जन्म दे ।  हिरन भूकी प्यासी ऐसी जगह की तलाश मे लग गयी ।  

आखिरकार उसको कुछ पेड़ो के पिछे एक झड़ी दिखी उधर जंगली जानवरो का आना मुश्किल लग रहा था ।  हिरन के बच्चे का आने का समय आगया ।  

पर उस दिन बदकिस्मती से काले बादल थे ओर बदलो मे से बिजली कड़क रही थी बिजली से जंगल मे आग भी लग गयी थी ।  आग के कारण हिरन उस जगह नही पहुच पायी ।  

फिर हिरन उधर ही कही  हिरन को जन्म देने लगती है पर आचनक वो देखती है की एक  तरफ एक शिकारी हिरन पर निशना साध रहा था ओर दूसरी तरफ एक शेर उसको खाने के लिए धीरे धीरे आगे आ रहा था ।  हिरन अपने पेट के दर्द के कारण कही भाग भी नहीं सकती ।  

उसने भगवान को याद किया ओर निडर होकर हिरन को जन्म देने लगी । अचानक से तेज बिजली शिकारी के उपर गिरती है जिसे शिकारी का तीर शेर को लगता है । हिरन ये सब देख कर खुद हेरान थी । 

फिर बारिश होती हैं और सारे जंगल की आग भी भुज जाती हैं । हिरन अपने बच्चे को जन्म दे देती हैं ओर फिर भगवान को शुक्रिया कहती है । 

Comments