Featured post

बूढ़ा बाप | Old Father | Hindi short emotinal story | Panchtantra Stories

एक घर मे एक आदमी रेहता था ।  उसके साथ उसका बेटा उसकी बहू और उसका पोता भी रेहता था । 

उसका बेटा  और बहू दोनों उसी घर मे तो रहते थे पर अपने पापा से कुछ ज्यादा मतलब नही रखा करते थे ।  हाँ , बस इतना जरूर था की घर के सारे लोग रात का खाना साथ मे टेबल पर बेठ कर खाते थे ।  

वो आदमी किसी समय पर जवान था पर अब बूढ़ा हो चुका था ।  चलते वक्त लड़खड़ाने लगा था , उसके हाथो मे भी अब जान नही बची थी ।  एक दिन रात के खाने के वक्त बेटा और साथ मे पहले बेठ जाते हैं ।  


बुड़ा बाप अपनी थाली लेकर आता है पर उससे थोड़ी दाल गिर जाती है ।  फिर वो खाना खाना शुरू करता हैं ।  
हाथो मे जान न होने के कारण कभी थोड़ी दाल इधर गिरती तो कभी उधर ।  

बहू घूरते हुये बोलती हैं - छि कितनी गंदी तरीके से खा रहे हो , मन करता है कही और लगवा दो इनकी थाली ।  

बेटा अपनी पत्नी की बातो मे हाँ से हाँ मिलता हैं ।  बूढ़ा बाप अब जमीन मे बेठकर खाना खाने लगा ।  उसका पोता उससे ध्यान से देख रहा होता हैं तो माँ पूछती हैं -  क्या हुआ खाना नही खाना , क्या देख रहे हो दादा जी में ।  

पोता कहता मासूमियत से हैं - अरे में देख रहा हु बूढ़े लोगो के साथ केसा रहना चाहिये बाद मे आप भी बूढ़े होगे तो मुझे क्या करना हैं , बस वही  देख रहा था ।

शिक्षा - जैसा आप दूसरों के साथ करोगे वेसा ही अपप्के साथ होगा 


Comments