Featured post

गोलु और राहुल

गोलु और राहुल दो भाई थे। दोनों बहुत खेलते और पढ़ाई करते थे और खूब लड़ाई करते | 

 एक दिन वे अपने घर के पीछे खेल रहे थे। वहां कोई कमरे में बिल्ली के दो छोटे-छोटे बच्चे भी थे। बिल्ली की मांता कहीं गई थी , और दोनों बच्चे अकेले थे। उनको भूख लगी थी इसलिए रो रहे थे। गोलु और राहुल ने बिल्ली के बच्चों की रोने की आवाज सुनी फिर अपने नानाजी को बुला कर लेयाए |

नानाजी ने देखा की बिल्ली के बच्चे बहुत भूखे थे। नानाजी ने  दोनों बिल्ली के बच्चों को खाना खिलाया फिर एक कटोरी दूध पिलाई। अब बिल्ली की भूख खतम हो गई। वह दोनों फिर आपस में खेलने लगगए । इसे देखकर गोलु और राहुल बोले बिल्ली बच गई नाना जी ने गोलु और राहुल को शाबाशी दी।  

 शिक्षा – दूसरों की भलाई से ख़ुशी मिलती है। 

यह भी देखे 

Comments