Featured post

कछुआ और चिड़िया

एक बहुत बुड़ा कछुआ  पेड़ के निचे विश्राम कर रहा था। उस पेड़ पर  चिड़िया ने अपना एक घोसला बनाया  था। कछुए ने चिड़िया का मजाक करते हुए कहा  “ तुम्हारा घर कितना कमजोर है ,  घांस और कुछ टूटी फूटी सी टहनि से बना है और ना ही इसकी कोई भी छत है ।

और ये तुमको खुद ही बनाना पड़ता है । मेरा घर तो मेरा कवच है और वो मजबूत भी है  तुम्हारे टूटे हुए घर से तो बहुत अच्छा है। तुम तो मेरे घर से जरूर जलते करती होगे | 

“इसपर चिड़िया ने कहा  की “ मेरा घर बहुत बड़ा है ,इसमें तो दूसरे लोग भी रुक सकते है, तुम्हारे घर की तरह नहीं जहाँ पर सिर्फ तुम्हारे रहने की ही जगह हो ।

 तुम्हारे एक पास बहुत अच्छा मकान  जरूर  हो ही  सकता है पर मेरे पास एक अच्छा घर है जहाँ पर सब लोग मिल करके रहते है।  

सीख :एक सुनसान महल से तो भीड़भाड़ वाली झोपडी काफी अच्छी है |

यह भी देखे 

Comments